उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव: तीसरा चरण का मतदान पूर्ण, आगरा में 54 फीसदी वोटिंग

मुगलकालीन राजधानी रहे आगरा में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. इस दौरान एडहॉक बटालियन-335 के कमांडेंट नीतीन्द्र नाथ के नेतृत्व में कई इलाकों में मतदान हुआ. इसके अलावा फिरोजाबाद में भी पोलिंग बूथों पर एडहॉक बटालियन के सुरक्षाकर्मी मुस्तैद

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 7 May 2024,
  • (अपडेटेड 7 मई 2024, 09:35 PM)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 93 सीटों पर वोट डाले गए. इसी के साथ तीन चरणों में 543 सीटों में से 282 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. ये 10 सीटें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली हैं. इसी के साथ तीसरे चरण के उम्मीदवारों की किस्मत भी EVM में कैद हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक आगरा लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 54% वोटिंग हुई. 2019 में आगरा में 61.7% वोट पोल हुए थे. इस लिहाज से 7.7% कम वोटिंग हुई.

मुगलकालीन राजधानी रहे आगरा में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. इस दौरान एडहॉक बटालियन-335 के कमांडेंट नीतीन्द्र नाथ के नेतृत्व में कई इलाकों में मतदान हुआ. इसके अलावा फिरोजाबाद में भी पोलिंग बूथों पर एडहॉक बटालियन के सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे. आगरा लोकसभा पर भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और सपा के सुरेश चंद के बीच मुकाबला है.

एडहॉक बटालियन-335 कमांडेंट नीतीन्द्र नाथ ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेस एवं पुलिस कमिश्नर आगरा द्वारा पूर्व में ही बैठक करके समन्वय स्थापित कर पूर्ण रूप से प्लानिंग कर ली थी. इसके मद्देनजर सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराए गए. इस एडहॉक बटालियन के अधीन आने वाली अन्य कंपनियों द्वारा जिला फिरोजाबाद में भी मतदान शांतिपूर्वक तरीके से कराया गया. अब हमारी बटालियन चौथे चरण के मतदान कराने के लिए जिला कानपुर-देहात, हरदोई, कन्नौज के लिए प्रस्थान करेगी.

बता दें कि 20.72 लाख मतदाता आगरा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में हैं. इसमें 11.19 लाख पुरुष मतदाता, 9.53 लाख महिला मतदाता, 105 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. आगरा क्षेत्र में 2125 बूथ स्थापित किए गए थे. चुनाव के लिए आगरा लोकसभा क्षेत्र में 22 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे.

अन्य खबरें