देश

PM Modi : कपड़ों को लेकर निशाने पर रहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंटरव्यू में खुद कबूल की अपनी ड्रेस से जुड़ी ये बात

देश में चुनावी माहौल है. वोटिंग से लेकर चुनावी रैलियां भी खूब हो रही हैं. इसमें प्रधानमंत्री के पिछले 10 साल के कार्यकाल से लेकर कपड़ों पर भी बयानबाजी की जा रही है, जिसका पीएम ने एक इंटरव्यू में किस्सा बताकर दिया है.

देश
starnewslive.in
Star news
  • 21 May 2024,
  • (अपडेटेड 21 मई 2024, 12:20 AM)

वोटिंग के साथ रैलियों का सिलसिला जारी है. इसबीच ही सभी अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर खूब कटाक्ष और तंज कस रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री भी अछूते नहीं हैं. रैलियों को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर लगे आरोपों पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि कैसे विपक्ष के नेता उनके कपड़ों पर कटाक्ष करने से लेकर कितने जोड़ी कपड़े हैं. इसक हिसाब किताब रखते हैं.

दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई एक को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने सियासी करियर की बात करते हुए अपने पर लगे आरोपों पर भी चर्चा की. इस दौरान पीएम ने कहा कि अक्सर विपक्ष की तरफ उनके कपड़ों को लेकर सवाल और कटाक्ष किये जाते हैं. पीएम ने इंटरव्यू में बताया कि उनके सियासी करियर में उनके ऊपर जो सबसे बड़ा आरोप लगाया गया, वह यह कि उनके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं. प्रधानमंत्री पर यह आरोप गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता अमर सिंह चौधरी ने लगाए थे. पूर्व मुख्यमंत्री के इन आरोपों का प्रधानमंत्री ने जनसभा और रैलियों में जवाब भी दिया है.

250 जोड़ी कपड़े वाला नेता चाहिए या 250 करोड़ रुपये चुराने वाला

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन पर 250 जोड़ी कपड़ों का आरोप लगा तो उन्होंने यह स्वीकार कर लिया. यह सवाल उन्होंने जनसभा में लोगों से पूछा कि उन्हें 250 करोड़ रुपये चुराने वाला चीफ मिनिस्टर चाहिए या फिर ऐसा जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हो, इस पर जनसभा से लोगों की आवाज आई कि ऐसा चीफ मिनिस्टर चाहिए, जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं, वो ठीक रहेगा.

पीएम ने कहा कपड़ों के आंकड़े गलत 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा कपड़ों को लेकर लगे आरोपों स्वीकार तो मैंने कर लिया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कपड़ों को लेकर लगाएं गये आरोप गलत थे. उनमें कपड़ों को लेकर बताएं गये आंकड़ों में या तो जीरो गलत है या फिर उसके आगे के दो नंबर, जो उन्होंने सही नहीं बताये.

कपड़ों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं पीएम 

पिछले 10 सालों से देश का नेतृत्व करने वाले पीएम मोदी अक्सर अपने कपड़ों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. छोटे से लेकर बड़े नेता उनके कपड़ों से लेकर चश्मे तक पर कटाक्ष कर चुके हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री को 1.6 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलती हैं, लेकिन वो कपड़े खूब महंगे पहनते हैं.

अन्य खबरें