देश

झारखंड में बड़ा हादसा होने से टला: सभा में CM चंपई सोरेन के पहुंचने से पहले ही टूट गया मंच

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी इसी मंच से सभा को संबोधित करना था. गनीमत रही कि उस समय तक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नहीं पहुंचे थे, जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

देश
starnewslive.in
Star news
  • 11 May 2024,
  • (अपडेटेड 11 मई 2024, 02:02 AM)

झारखंड के साहिबगंज में शुक्रवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. कारण, जिस मंच से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जनसभा को संबोधित करने वाले थे, वह उनके आने से पहले ही गिर गया. दरअसल, INDIA गठबंधन के प्रत्याशी विजय हसदा के नॉमिनेशन के लिए आयोजित जनसभा के लिए रेलवे इंस्टिट्यूट साहिबगंज में बनाया गया मंच अचानक टूट गया. इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल अपना संबोधन दे रहे थे.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी इसी मंच से सभा को संबोधित करना था. गनीमत रही कि उस समय तक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नहीं पहुंचे थे, जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मंच 30 लोगों के लिए बनाया गया था, लेकिन INDIA गठबंधन के उत्साही कार्यकर्ता काफी संख्या में उस पर चढ़ गए, जिसके कारण मंच गिर गया. 

मंच के गिरने से मुख्यमंत्री के सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. जानकारी के मुताबिक मंच पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण काफी संख्या में कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और देखते ही देखते मंच धराशाई हो गया. मंच की ऊंचाई कम होने के कारण घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस लोकसभा क्षेत्र में आखिरी यानी सातवें चरण में मतदान होना है.

बता दें कि 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में लोकसभा चुनाव की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं, इन पर चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण में मतदान होना है. 13 मई को चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सिंहभूम, लोहरदगा, पलामू और खूंटी शामिल हैं. दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होगा, जिसमें 3 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग, चतरा और कोडरमा शामिल है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 25 मई को होगा, जिसमें चार लोकसभा क्षेत्र धनबाद, रांची, गिरिडीह और जमशेदपुर शामिल है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा, जिसमें तीन लोकसभा सीटें दुमका, गोड्डा और राजमहल शामिल है. 

अन्य खबरें