देश

Delhi News: दिल्ली में बहन के अपमान का बदला लेने के लिए मर्डर, चार आरोपी गिरफ्तार

जगतपुरी के रहने वाले ऋतिक का शव कैलाश कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों में मिला था. शव के गले पर गंभीर चोटों के निशान थे और चेहरे को विकृत करने का प्रयास किया गया था.

देश
starnewslive.in
Star news
  • 9 March 2025,
  • (अपडेटेड 9 मार्च 2025, 02:46 AM)

दिल्ली के 20 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक मर्डर एक आरोपी की बहन को अपमानित करने के बदले में किया गया, जिसके साथ वह भाग गया था. आरोपियों की पहचान शिवम (20), सोनू (18), सूरज (23) और विशाल (18) के रूप में हुई है. जगतपुरी के रहने वाले 20 वर्षीय ऋतिक का शव शुक्रवार को कैलाश कॉलोनी में दिल्ली विकास प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों में मिला था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के गले पर गंभीर चोटों के निशान थे और चेहरे को विकृत करने का प्रयास किया गया था. जांच में पता चला है कि ऋतिक का शिवम के साथ झगड़ा हुआ था, जब वह अपनी बहन के साथ भाग गया था और कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को ऋतिक शिवम के घर गया और कथित तौर पर उसके परिवार के सदस्यों का अपमान किया.

उन्होंने आगे बताया कि इसके चलते शिवम और उसके दोस्तों सोनू, सूरज और विशाल ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. उन्होंने बताया कि समूह ने ऋतिक के साथ शराब पी, उसे बहला-फुसलाकर कैलाश कॉलोनी के एक सुनसान इलाके में ले गए और उसकी हत्या कर दी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और हत्या के दौरान पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं. आगे की जांच जारी है.

अन्य खबरें