नोएडा

ग्रेटर नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे, ऑटो-कैब बुक कर वारदात को ऐसे देते थे अंजाम

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नगदी बरामद हुई है.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 1 September 2024,
  • (अपडेटेड 1 सितंबर 2024, 04:55 PM)

ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने ऑटो/कैब बुक करके लूट की घटना करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नगदी बरामद हुई है. दरअसल, शनिवार को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से अमित, नीरज और सुमित नाम के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सवारी बनकर ऑटो और कैब में बैठते थे और फिर गलत जगह का पता बताकर ड्राइवर को सुनसान जगह ले जाते थे. इसके बाद बदमाश वाहन चालक के रुपये व मोबाइल आदि सामान लूट लेते थे. पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास को खंगा रही है.

बरामदगी का विवरणः

1-चोरी का मोबाइल फोन संबंधित मु0अ0सं0 171/2023 धारा 303(2) बीएनएस थाना नॉलेज पार्क
2-घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
3-नगद रुपये 
4-अभियुक्त सुमित के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.उ0नि0 सचिन जावला थाना नॉलेजपार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.  
2.उ0नि0 सन्नी तोमर थाना नॉलेजपार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.
3.है0का0 नितिन कुमार थाना नॉलेजपार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.  
4.का0 विवेक सैनी थाना नॉलेजपार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.  
5.का0 गौतम कुमार थाना नॉलेजपार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.

अन्य खबरें