उत्तर प्रदेश

हापुड़: 102 वर्षीय वृद्धा की अंतिम यात्रा में कोहराम, डीजे बजाते समय करंट की चपेट में आया युवक

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 20 May 2024,
  • (अपडेटेड 20 मई 2024, 12:00 AM)

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में 102 वर्षीय वृद्धा की अंतिम यात्रा में उस समय कोहराम मच गया, जब एक युवक डीजे बजाते हुए बिजली की चपेट में आ गया. युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे अंतिम यात्रा में अफरा- तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक सलारपुर गांव निवासी 102 वर्षीय मुनक्का देवी की रविवार दोपहर को मौत हो गई. इस उम्र में निधन होने पर परिजनों ने अंतिम यात्रा में डीजे बजवाने का फैसला किया. इस दौरान मिनी ट्रक पर लोड डीजे अंतिम यात्रा में शामिल हुआ. इस पर कनौर निवासी 23 वर्षीय आकाश बैठा हुआ था. अंतिम यात्रा पलवाड़ा रोड पर पहुंची तो मिनी ट्रक में सवार आकाश हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. उधर, युवक को झुलसता देख अंतिम यात्रा में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि युवक की करंट लगने से मौत हुई है. परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अन्य खबरें