दिल्ली-NCR

दिल्ली: मानव उत्थान सेवा समिति ने RML के साथ किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में डेढ़ सौ से ज्यादा संतों महात्माओं और संस्था से जुड़े हुए लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मोती नगर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक हरीश खुराना ने किया.

दिल्ली-NCR
starnewslive.in
Star news
  • 26 February 2025,
  • (अपडेटेड 26 फ़रवरी 2025, 08:43 PM)

समाजसेवी एवं आध्यात्मिक गुरु सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से अखिल भारतीय सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा अपने पंजाबी बाग स्थित मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.

शिविर में डेढ़ सौ से ज्यादा संतों महात्माओं और संस्था से जुड़े हुए लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मोती नगर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक हरीश खुराना ने किया. इस मौके पर हरीश खुराना ने कहा कि रक्तदान न सिर्फ व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि उस व्यक्ति के परिवार को खुशियां भी देता है. इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है.

उन्होंने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति वर्षों से देशभर में इस तरह के मानव से के कार्यों को नियमित रूप से करती आ रही है. इसी क्रम में यह लोग हर साल रक्तदान शिविर का भी आयोजन करते हैं और 200 से 250 यूनिट तक ब्लड डोनेट कराकर अस्पतालों में पहुंचाते हैं. यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है. लोगों को ऐसे कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

हरीश खुराना ने कहा कि मैं आगे भी संस्था के कार्यक्रमों में आता रहूंगा जब भी मुझे बुलाया जाएगा. इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं पंजाबी बाग मुख्यालय के प्रबंधक स्वामी सत्यबोधानंद जी महाराज ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर की गई आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब दिल्ली के लोगों को भी मिलेगा यह एक बहुत अच्छी पहल है.

उन्होंने कहा कि हमारे आश्रम में भी 100 से ज्यादा लोग जो अपने परिवार को त्याग कर समाज सेवा और जन जागरण के काम में लगे हैं अब उन लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा, यह एक हर्ष का विषय है.

कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राहुल चौहान ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 50 किलो से ज्यादा हो वह रक्तदान कर सकता है. साथ ही रक्तदान करने के बीच तीन महीने का अंतर होना चाहिए. एक बार रक्तदान के बाद फिर तीन महीने के बाद ही कोई रक्तदान कर सकता है.

समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 155 लोग रक्तदान कर चुके थे और उसके बाद भी यह रक्तदान की प्रक्रिया जारी थी. आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि करीब 200 यूनिट तक रक्तदान होने की संभावना जताई है. इस शिविर मे संस्था के अनेक कार्यकर्ता, सामाजिक एवं गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे.

अन्य खबरें