Star news
- 4 November 2024,
- (अपडेटेड 4 नवंबर 2024, 11:03 PM)
रंजन तोमर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सभी 81 गांव के निवासियों और शहर में रिहाइश करने वाले बाशिंदों से आग्रह किया जाता है कि जो भी कानूनी सलाह वह लेना चाहे वो दिनांक 7 नवंबर को द्वारका कोर्ट परिसर में जाएं.
कानूनी समस्याओं से जूझते हुए आम नागरिकों के लिए 'उदय' नामक एक नया प्रयोग ख़ुशी की खबर लेकर आया है. दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा 7 नवंबर को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में द्वारका कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे नामी वकील भाग लेंगे और उस दिन कोर्ट परिसर में आने वाले सभी पीड़ित नागरिकों को मुफ्त सलाह, केस की ड्राफ्टिंग, कोर्ट में हाजरी समेत अन्य कानूनी जानकारी मुफ्त दी जायेगी. इस बाबत एक सर्कुलर दक्षिण पश्चिम जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉक्टर ओमपाल शौकीन द्वारा जारी किया गया है.
इसके आलावा द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन सी शर्मा एवं महासचिव जितेंदर सोलंकी के द्वारा भी एक पत्र सभी मेंबर्स को जारी किया गया है. इसमें हाल ही में माननीय उच्चतम न्यायालय के सुहास चकमा बनाम भारत सरकार, 2024 के आदेश अनुसार ज़रूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सलाह पहुंचाने की बात को महत्व दिया जाने का आदेश दिया गया था. इस कार्यक्रम में दिल्ली समेत नॉएडा, फरीदाबाद, गुडगां आदि शहरों से भी ज़रूरतमंद कोर्ट परिसर में जा सकते हैं.
नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सभी 81 गांव के निवासियों और शहर में रिहाइश करने वाले बाशिंदों से आग्रह किया जाता है कि जो भी कानूनी सलाह वह लेना चाहे वो दिनांक 7 नवंबर को द्वारका कोर्ट परिसर में जाने का कष्ट करें. यह देश में अपने तरीके का पहला प्रयोग है जिसमें आप नामी वकीलों से मुफ्त सलाह ले सकते हैं और कानून के बारे में भी अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं.
दिल्ली: मानव उत्थान सेवा समिति ने RML के साथ किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नई दिल्ली 2025-02-26 20:43:42