दिल्ली-NCR

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर कराया गया भव्य आयोजन, सियाराम समिति ने किया विशाल भंडारा

सियाराम सेवा समिति की तरफ से भव्य तरीके से आयोजित हुआ तृतीय सुंदरकांड पाठ

दिल्ली-NCR
starnewslive.in
Star news
  • 9 May 2024,
  • (अपडेटेड 9 मई 2024, 09:16 AM)

दिल्ली: दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी. ढोलक की थाप और संगीत के बीच जब राम नाम की धुन निकली तो चारों तरफ भक्ति का संचार हो गया. श्री हनुमान जन्मोत्सव (हनुमान जयंती) के उपलक्ष्य पर रविवार को शास्त्री नगर में आयोजित सुंदरकांड पाठ में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. राम नाम की धुन पर हनुमान भक्तों ने जमकर नृत्य करते हुए माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया.  

दिल्ली शास्त्री नगर में रविवार को आयोजित तृतीय सुंदरकांड पाठ में पंडित ब्रदर्स ने संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया. उन्होंने दोहों सहित सार को भी भक्तों को समझाया. सुंदरकांड वाचक आशुतोष वत्स और सचिन वत्स ने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव के बाद आगामी रविवार को प्रतिवर्ष सुंदरकांड का आयोजन करते है. इस बार सुंदरकांड में शामिल होने के लिए दिल्ली के अलावा दूरदराज से भी भक्तगण पहुंचे. जिससे सुंदरकांड में चार चांद लग गए. उन्होंने बताया कि बाबा से देश के सम्पूर्ण नागरिकों के हित की कामना की गई.

इस दौरान भक्तों ने बाबा और उनकी ज्योत के दर्शन किए और बाबा को प्रसाद चढ़ाया. इस बार महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. सुंदरकांड के बाद हनुमान जी, भोलेबाबा और काली माता की मनोरम झांकियों के अलावा बाबा के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई. श्याम बाबा के भजनों पर भक्तगण खूब झूमे.

आयोजक सियाराम सेवा समिति के सदस्य आशुतोष, सचिन, कुमार हरिओम, सौरभ, प्रवीण, नवीन और रिंकू गोयल ने बताया कि सभी लोग आपसी सहयोग से बाबा के सुंदरकांड का आयोजन करते है जिसमें गरीब से लेकर अमीर वर्ग के सभी लोग अपनी सेवाएं देते है. तीसरी बार आयोजित सुंदरकांड में बाबा के छप्पन भोग के अलावा भक्तों को बैठाकर आपसी सौहार्द से भंडारे का प्रसाद परोसा जाता है. जिसमें सभी लोग प्यार, स्नेह से प्रसाद का सेवन करते है.

सदस्यों ने बताया कि सुंदरकांड में हर बार कुछ रोचक और सभी को जोड़कर चलने वाला आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी का सहयोग रहता है. इस मौके पर विधायक सोमदत्त भी भक्तों के बीच पहुंचे. उन्होंने बाबा की ज्योत का आशीर्वाद लिया. पार्षद मनोज जिंदल भी इस मौके पर पहुंच बाबा के दर्शन किए.

अन्य खबरें