नोएडा

Teachers Day: जीएल बजाज कॉलेज में ज्ञानदीप-2024 का आयोजन, इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संस्थान के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने सभागार को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता हैं. शिक्षक छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए अपना जीवन समर्पित करता है. शिक्षक राष्ट्र के निर्माण का मुख्य आधार हैं.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 6 September 2024,
  • (अपडेटेड 6 सितंबर 2024, 02:16 PM)

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पुरस्कार समारोह "ज्ञानदीप-2024" का भव्य आयोजन किया गया. कॉलेज के निदेशक डॉ मानस कुमार मिश्रा ने स्वागत अभिभाषण देते हुए सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी के साथ साथ संस्कारों का भंडार होता हैं जिसके ज्ञान के प्रसार से मनुष्य का विकास होता हैं.

संस्थान के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने सभागार को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता हैं. शिक्षक छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए अपना जीवन समर्पित करता है. शिक्षक राष्ट्र के निर्माण का मुख्य आधार हैं. आप वह नींव हैं जिस पर शिक्षा की पूरी इमारत खड़ी है. शिक्षक युवा छात्रों के दिमाग को आकार देते हैं. उनमें न केवल ज्ञान बल्कि मूल्य, नैतिकता और सिद्धांत भरते हैं जो उनका जीवन भर मार्गदर्शन करते हैं.

उन्होंने कहा कि आप ज्ञान के पथप्रदर्शक, बदलाव की प्रेरणा और महानता को प्रेरित करने वाले मार्गदर्शक हैं. बिना किसी शर्त के अपना योगदान देने और अच्छे और सभ्य समाज का निर्माण करने के लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं. इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य आपके दृढ़ समर्पण, शिक्षण के प्रति आपके जुनून और उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को पुरस्कृत करना है.

इसके बाद कॉलेज के छात्र एवं अध्यापकों ने गणेश वंदना, भारतनाट्टयं, नटराज नृत्य और कांहा सोजा जरा, होश वालों को क्या पता गीतों के गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभागार का ध्यान आकर्षित किया. समारोह के अगले सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को द्रोणाचार्य, आर्यभट्ट, अर्जुन, सरस्वती और कलाम सहित पांच कैटेगरी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

द्रोणाचार्य कैटेगरी में डॉ मानस कुमार मिश्रा, डॉ नरेश कुमार को सम्मानित किया गया. सरस्वती कैटेगरी में प्रियंका दत्ता, डॉ आशा रानी मिश्रा, रजनी सिंह, स्वाति वशिष्ठ और दीपकिरण मुंजाल को अवार्ड और 2100 रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अर्जुन कैटेगरी में नेहा यादव, अत्तिउत्तमा, नीरज, गौरव धुरिया, और अरुण कुमार टाकूली को अवार्ड एवं 5100 रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. कलाम कैटेगरी में, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रमिता डे, डॉ ललन कुमार को अवार्ड और 11000 रुपये से सम्मानित किया गया.

आर्यभट्ट कैटेगरी में डॉ अम्बुज सक्सेना, डॉ पुष्पा, डॉ नागेंद्र कुमार, डॉ कृष्णानु कुंडू, डॉ पूजा सक्सेना को अवार्ड और 11000 रुपये से सम्मानित किया गया. विशेष कैटेगरी अग्रणी अवार्ड से सीएसई विभाग को सम्मानित किया गया. अंत में जीएलबीआईटीएम की रिसर्च मैगजीन उत्कर्ष का लोकार्पण किया गया. 

अन्य खबरें