Star news
- 16 July 2024,
- (अपडेटेड 16 जुलाई 2024, 09:34 AM)
इसमें नोएडा के उद्यमियों ने भी शिरकत की. ट्रेड शो के इस रोडशो में एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैन्युफ़ैक्चरर्स के उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता और नोएडा चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा ने अपनी संस्था का प्रतिनिधित्व किया.
इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को मेगा स्तर पर आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में दुनिया भर की नजरें उत्तर प्रदेश के बाजार पर टिकी हुई हैं और इसका लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है.
इस क्रम में उत्तर प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए UP International Trade शो के द्वितीय संस्करण का रोड शो सोमवार को दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में हुआ. इस कार्यक्रम में आलोक कुमार प्रिंसिपल सेक्रेटरी एमएसएमई एवं राकेश कुमार चेयरमैन एक्सपोमार्ट ने प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में सरकारी विभाग, एम्बेसी, विदेशी कंपनीया एवं अन्य इंडस्ट्री एसोसिएशन ने प्रतिभाग किया.

इसमें नोएडा के उद्यमियों ने भी शिरकत की. ट्रेड शो के इस रोडशो में एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैन्युफ़ैक्चरर्स के उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता और नोएडा चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा ने अपनी संस्था का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बताया कि यूपी सरकार और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ने संयुक्त रूप से दिल्ली में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए एक रोड शो का आयोजन किया. यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा सोर्सिंग इवेंट है. इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा. यूपी के विकास मे नोएडा और यहां के उद्यमियों का अहम योगदान रहा है. यही प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है. पिछले साल इस कार्यक्रम ने वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश की उभरती हुई ताकत को रेखांकित किया था. इसमें 500 से अधिक विदेशी खरीदारों, 70,000 घरेलू खरीदारों को आकर्षित किया और कुल मिलाकर 300,000 से अधिक आगंतुकों को आकर्षित किया था.