Star news
- 8 May 2024,
- (अपडेटेड 8 मई 2024, 01:40 PM)
बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित ऐच्छर सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का बुधवार (1 मई 2024) दोपहर 2:45 बजे अपहरण हुआ था। दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया और पुलिस को पता तक नहीं चला।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा बुधवार को कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित ऐच्छर सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का बुधवार (1 मई 2024) दोपहर 2:45 बजे अपहरण हुआ था। बाद में बुलंदशहर की एक नहर में कुणाल का शव मिला था। इस हत्याकांड में स्थानीय पुलिस ने बड़ी लापरवाही दिखाई, जिसके चलते कुणाल शर्मा की हत्या हो गई।
श्याम सिंह भाटी ने बताया कि लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई सजगता नहीं दिखाई। उल्टे पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को घर से उठाकर उनके साथ मारपीट की है, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई है और वह लोग अस्पताल में भर्ती है। ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और जिन पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जाए। हत्याकांड के दोषी बदमाशों को गिरफ्तार करके फास्ट ट्रैक कोर्ट माध्यम से सजा दिलाई जाए।
क्या है कुणाल शर्मा हत्याकांड?
बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित ऐच्छर सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का बुधवार (1 मई 2024) दोपहर 2:45 बजे अपहरण हुआ था। दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया और पुलिस को पता तक नहीं चला। व्यापारी के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की थी, फिर भी जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मजे से सोते रहे और इसका अंजाम अब परिजनों को भुगतना पड़ा है।
Noida: बांग्लादेशी मरीज की फेलिक्स अस्पताल में सफल ‘नी रिप्लेसमेंट’ सर्जरी
नोएडा 2025-06-09 16:33:37Noida: एक्टिव NGO होली मिलन समारोह में नोएडा की सामाजिक संस्थाओं ने बांधा समा
नोएडा 2025-03-18 17:57:22