Star news
- 18 August 2024,
- (अपडेटेड 18 अगस्त 2024, 01:36 PM)
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी रेजिडेंट डॉक्टर धरने पर बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक धरना स्थल पर पहुंचे और डॉक्टरों की सभी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वाशन दिया. उनके साथ केजीएमयू की कुलपति भी मौजूद रहीं.
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले के बाद लोगों में गुस्सा है. वहीं देशभर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस क्रम में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी रेजिडेंट डॉक्टर धरने पर बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक धरना स्थल पर पहुंचे और डॉक्टरों की सभी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वाशन दिया. उनके साथ केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर नित्या नंद भी मौजूद रहीं.
इस दौरान रोष और खेद प्रकट करने के तौर पर महिला डॉक्टर ने ब्रजेश पाठक को काली राखी बांधी. इसके बाद बृजेश पाठक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह और उनकी सरकार डॉक्टरों के साथ है. हमने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के छात्रों से मुलाकात की थी और उनकी बातों को केंद्र तक पहुंचाया था और आपकी भी जो मांगे हैं, उस पर हम काम कर रहे हैं. आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपको सुरक्षा की गारंटी देती है. हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं और आगे भी कभी जरूरत पड़ेगी तो हम खड़े रहेंगे. जो घटना हुई है वह बहुत ही दुख भरी घटना है. हम उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से मांग करते हैं कि जिन दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनको सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें.
क्या है कोलकाता कांड
बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर का 8-9 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और दरिंदगी की गई. वह बेहोशी की हालत में सेमिनार हॉल में मिली थी. उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले की सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई. बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने 2 बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी. इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टरों की अलग-अलग संस्था मामले के विरोध में धरने पर हैं. वहीं आईएमए ने भी शनिवार को प्रदर्शन किया.