नोएडा

Novra का आरोप: ग्रेनो के गांवों के साथ भी भेदभाव, वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है 124 गांवों के विकास कार्यों की जानकारी

नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं से कहा कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाने से ग्रामीण इलाकों संबंधी विकास कार्यों का ब्यौरा पिछले 2017-18 से अपडेट ही नहीं किया गया है.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 8 September 2024,
  • (अपडेटेड 8 सितंबर 2024, 09:52 PM)

विकास प्राधिकरण के सहारे गांवों को छोड़ने के सरकारों के वादों के बाद जनता को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है. नोएडा के बाद अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा भी गावों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार की बात सामने आई है. 

नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं से कहा कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाने से ग्रामीण इलाकों संबंधी विकास कार्यों का ब्यौरा पिछले 2017-18 से अपडेट ही नहीं किया गया है. उन्होंने जब वेबसाइट पर गांवों में हुए विकास कार्यों, प्रत्येक गांव में कौन-कौन से कार्य हुए हैं और उनका बजट क्या है. लेकिन इस बाबत कोई जानकारी वेबसाइट पर नहीं दिखी. 

स्टेटस ऑफ़ विलेज डेवलपमेंट और प्लान ऑफ़ विलेज डेवलपमेंट कई साल से नहीं हुए अपडेट प्लाट की स्कीम हो या पैसे कमाने का एक भी मौका, सभी जगह आज तक ही जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध गई लेकिन जब बात गांव के विकास की हो तो वह कई वर्षों से अपडेट तक नहीं किया गया.

वेबसाइट पर 2017-18 का विवरण उपलब्ध है, जिसके बाद किसी तरह की जानकारी खूब छानबीन करने पर भी उपलब्ध नहीं है, जो बेहद दुखद है. हालांकि कुल बजट की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन गांवों के हिसाब विकास कार्यों से कोई जानकरी वेबसाइट पर उपलब्ध नज़र नहीं आती.

नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को इसपर संज्ञान लेना होगा और त्वरित रूप से यह जानकारी लगातार अपडेट करवानी होगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के प्रति भी प्राधिकरण की जवाबदेही सिनिस्चित करवाई जा सके.

अन्य खबरें