उत्तर प्रदेश

बागपत: चौकी इंचार्ज पर गरीब ठेलेवाले को पीटने का आरोप, सभासदों ने SP से की शिकायत

बागपत नगर पालिका के सभासदों का प्रतिनिधिमंडल दारोगा की शिकायत लेकर एसपी से मिला. उन्होंने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 27 July 2024,
  • (अपडेटेड 27 जुलाई 2024, 08:52 PM)

बागपत में एक दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ नगर पालिका के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी इंचार्ज विकास कुमार पर गरीब ठेलेवाले को थाने में बुलाकर लात घूसों से पीटने का आरोप है. सभासदों ने आरोप लगाया है कि पीड़ित को अपराधियों की तरह थर्ड डिग्री दी गई और जब उन्होंने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी बदलसूकी की गई. 

बागपत नगर पालिका के सभासदों का प्रतिनिधिमंडल दारोगा की शिकायत लेकर एसपी से मिला. उन्होंने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करने की बात कही है. आरोप है कि पीड़ित अमित की डॉक्टरी कराने के बाद पुलिस ने आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. न ही शिकायत दर्ज की. आरोप है कि सभासदों पर समझौता करने का भी दबाव बनाया जा रहा है.

सभासद मोहन चौहान उर्फ मोंटी ने बताया कि एसपी से आरोपी दारोगा की शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हम इस तरह से पुलिस का किसी के भी खिलाफ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे. यदि पुलिस को ठेलेवालों से किसी तरह की कोई शिकायत थी या वह किसी मामले में सहयोग नहीं कर रहा था तो नगर पालिका के सभासदों को संज्ञान में लेना चाहिए था. इस तरह किसी को थाने में बुलाकर बिना आरोप थर्ड डिग्री देना अपराध है. एसपी से आरोपी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की मांग की गई है.