Star news
- 26 June 2025,
- (अपडेटेड 26 जून 2025, 06:09 PM)
भेंट के दौरान एआईएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता और वाइस चेयरमैन सुनील राय प्रमुख रूप से मौजूद रहे. दोनों पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर द्विवेदी का अभिनंदन किया.
गौतम बुद्ध नगर के नव नियुक्त अपर श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी से एआईएम (एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स) गौतम बुद्ध नगर चैप्टर के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्हें जनपद में पदभार ग्रहण करने पर स्वागत एवं शुभकामनाएं दी गईं.
भेंट के दौरान एआईएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता और वाइस चेयरमैन सुनील राय प्रमुख रूप से मौजूद रहे. दोनों पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर द्विवेदी का अभिनंदन किया और जनपद में औद्योगिक विकास व श्रम संतुलन से संबंधित विषयों पर चर्चा की.
राकेश द्विवेदी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे जनपद में उद्यमियों और श्रमिकों दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए समन्वयकारी वातावरण बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों को प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा और श्रम कानूनों के पालन में पारदर्शिता तथा सहजता सुनिश्चित की जाएगी.
द्विवेदी ने उद्योग संगठनों से सकारात्मक संवाद की अपेक्षा जताई और भविष्य में नियमित बैठकें कर समस्याओं का समाधान निकालने की बात कही.
बैठक सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने सहयोग और सामंजस्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.
Noida: बांग्लादेशी मरीज की फेलिक्स अस्पताल में सफल ‘नी रिप्लेसमेंट’ सर्जरी
नोएडा 2025-06-09 16:33:37Noida: एक्टिव NGO होली मिलन समारोह में नोएडा की सामाजिक संस्थाओं ने बांधा समा
नोएडा 2025-03-18 17:57:22