Star news
- 6 June 2024,
- (अपडेटेड 6 जून 2024, 11:04 AM)
NDA ने बहुमत पाने के बाद तीसरी बार सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसबीच 7 जून को राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इसके अगले ही दिन Narendra Modi तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए जोड़ तोड़कर बहुमत पाने में कामयाब हो गई है. इसी के बाद (Narendra Modi) नरेंद्र मोदी ने 3.0 यानी देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए कदम बढ़ा दिये हैं. त्यागपत्र देने के बाद अब 7 जून को मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सरकार को बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके अगले ही दिन शनिवार यानी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है.
एनडीए की सरकार के लिए मोदी की अध्यक्षता में गठबंधन नेताओं के बीच बैठक हुइग्. इसमें नीतीश कुमार, तेलुगु से टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एलजेपी से चिराग पासवान समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए एक बाद फिर से नरेंद्र मोदी के नाम पर ही मोहर लगी है. वहीं नीतीश कुमार से लेकर एन चंद्रबाबू नायडू को बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं.
पीएम मोदी को मिल रही बधाई
2014, 2019 के बाद 2024 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को विश्व भर के नेताओं से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ब्रिटेन से लेकर नीदरलैंड, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, मलेशिया, बंगलादेश, मालदीव, श्रीलंका, ब्रिटेन सही दर्जनों देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं. वहीं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लिए अलग अलग देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को न्यौता भेजा गया है.
इंडिया अलायंस ने भी शुरू की तैयारी
एनडीए ने दूसरे दलों को शामिल कर बहुमत साबित करने के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के बाद विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) ने कहा कि वह लोगों को भाजपा से मुक्ति दिलाने के लिए उचित कदम उठाएंगे. एनडीए को बहुमत मिलने के बाद इंडिया अलायंस ने बैठक की है. इसमें जल्द ही विपक्ष का नेता बनाये जाने पर निर्णय हो सकता है.
अयोध्या: नाबालिक से रेप मामले में सपा नेता और नौकर खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
लखनऊ 2024-09-22 15:43:19