Star news
- 14 May 2024,
- (अपडेटेड 14 मई 2024, 01:30 AM)
बीएमसी के मुताबिक, उस जगह पर चार होर्डिंग थे और उन सभी को पुलिस आयुक्त (रेलवे मुंबई) के लिए एसीपी (प्रशासन) द्वारा अनुमोदित किया गया था. होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई थी.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूल भरी आंधी के बाद एक बड़ा होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए. 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस हॉर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, हालांकि अब अधिकारियों का कहना है कि इसका निर्माण नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि बिलबोर्ड का निर्माण उनकी अनुमति के बिना किया गया था. बीएमसी के मुताबिक, उस जगह पर चार होर्डिंग थे और उन सभी को पुलिस आयुक्त (रेलवे मुंबई) के लिए एसीपी (प्रशासन) द्वारा अनुमोदित किया गया था. होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई थी.
वहीं पुलिस ने बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी एम/एस ईगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. बीएमसी के बयान में कहा गया है, "होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई."
बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी ईगो मीडिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने होर्डिंग के मालिक भावेश भिड़े और अन्य के खिलाफ IPC की धारा 304, 338, 337, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
राष्ट्रपति ने जताया दुख
घाटकोपर के इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में होर्डिंग गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं.
होर्डिंग्स का होगा ऑडिट: सीएम शिंदे
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घाटकोपर इलाके में आंधी-तूफान से हुई तबाही का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है. घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. मैंने संबंधित अधिकारियों को मुंबई में ऐसे सभी होर्डिंग्स का ऑडिट करने का निर्देश दिया है.
अयोध्या: नाबालिक से रेप मामले में सपा नेता और नौकर खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
लखनऊ 2024-09-22 15:43:19