देश

अयोध्या: नाबालिक से रेप मामले में सपा नेता और नौकर खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

बीते अगस्त महीने में अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा इलाके में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुईद अहमद और उसके नौकर राजू खान पर इलाके की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था.

देश
starnewslive.in
Star news
  • 22 September 2024,
  • (अपडेटेड 22 सितंबर 2024, 03:43 PM)

अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म (Ayodhya Rape Case) के आरोपी सपा नेता मुईद अहमद और उसकी बेकरी में काम करने वाले नौकर राजू पर दर्ज केस में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. दरअसल, बीते अगस्त महीने में अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा इलाके में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुईद अहमद और उसके नौकर राजू खान पर इलाके की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था.

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई. आरोप है कि नाबालिक की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए बार-बार रेप किया गया. उसकी मेडिकल जांच के बाद गर्भधारण की पुष्टि हुई तो पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुईद अहमद और राजू खान को जेल भेज दिया था. समाजवादी पार्टी के नेता मुईद अहमद और उनके नौकर राजू खान पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म के इसी केस में अयोध्या पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 सितम्बर को पुलिस ने अयोध्या की पोक्सो कोर्ट में दोनो आरोपियों के खिलाफ़ आरोपपत्र दाखिल किया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान, आरोपियों की कॉल डिटेल और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर केस तैयार किया है. कार्यवाही में और मजबूती लाने के लिए पुलिस डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी.

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि पुलिस ने मिले सबूत के आधार पर यह चार्जसीट दाखिल की है. डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद उसे भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल कर केस में शामिल किया जाएगा. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मामले का ट्रायल खत्म हो और आरोपियों को कानून की परिधि में कड़ी सजा दिलाई जा सके.